Uttarkashi Accident: अब तक 19 की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी, 70 घंटे जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
Uttarkashi Accident: अब तक 19 की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी, 70 घंटे जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन : Uttarkashi Accident 19 died, rescue operation continues for 70 hours
Notice issued against 50 hospital
Uttarkashi Accident: उत्तरकाशी हादसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी एवलांच हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही 13 लोग लापता है।
बताया जा रहा है कि 70 घंटे से लगातार रेस्कयू ऑपरेशन जारी है, लेकिन बीच-बीच में मौसम खराब होने के चलते रेस्कयू ऑपरेशन रोकना पड़ रहा है। ये घटना द्रोपदी का डांडा शिखर पर हिमस्खलन के बाद हुई है। इस हादसे में लगातार अपडेट किया जा रहा है।
#UPDATE दरार से कुल 19 शव बरामद किए गए हैं। आज उन्नत हल्के हेलीकाप्टर से शवों को मतली हेलीपैड तक लाने का प्रयास किया जाएगा। कुल 30 बचाव दल तैनात हैं: उत्तरकाशी हादसे में उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/kTKauDDdD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2022

Facebook



