कोविड-19 से बचने का एकमात्र हल टीकाकरण: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री

कोविड-19 से बचने का एकमात्र हल टीकाकरण: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री

कोविड-19 से बचने का एकमात्र हल टीकाकरण: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 20, 2022 8:53 pm IST

तूतीकोरिन, 20 मार्च (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 से बचने के लिये टीका लेना ही एकमात्र समाधान है।

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे यहां मंत्री ने कहा कि कोई भी चीजों को हल्के में नहीं ले सकता है, क्योंकि कोविड-19 की एक और लहर भी आ सकती है। उन्होंने कहा कि कई देशों, खासकर दक्षिण एशिया के देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि की खबर सामने आयी है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आईआईटी कानपुर के अध्ययन में यह बताया गया है कि भारत में जून-जुलाई में चौथी लहर आ सकती है। वैसे तो तमिलनाडु में नये मामले 100 के नीचे चले गये हैं, लेकिन सिंगापुर में 10000 नये और मलेशिया में 20000 नये मामले सामने आये हैं….. हम उसकी अनदेखी नहीं कर सकते।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस वायरस बचने का एकमात्र हल टीका लगवाना है।

उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मानो थांगराज के साथ यहां स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं तथा टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेंगे, क्योंकि कुछ लोगों में टीका लेने को लेकर कुछ हिचक है।

यू्क्रेन से तमिलनाडु लौटे विद्यार्थियों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनमें से ज्यादातर ने कहा कि वे भारत के विश्वविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई जारी रखना चाहेंगे । उन्होंने कहा, ‘‘ वैसे तो केंद्र को इस पर निर्णय लेना है, लेकिन हम विद्यार्थियों के हित में इस मामले में केंद्र सरकार पर दबाव बनाये रखेंगे।’’

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में