Vaccination of children
कोलकाता, 21 मार्च । Vaccination of children: पश्चिम बंगाल में सोमवार को 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो गया। इस आयुवर्ग के बच्चों ‘कॉर्बेवैक्स’ टीके की पहली खुराक दी जा रही है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Vaccination of children: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के महापौर फिरहाद हाकिम ने बताया कि इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण जरूरी है और सभी को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए।
एक अधिकारी ने बताया कि देश में 12-14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च को शुरू हुआ था, लेकिन ‘‘प्रशासन को केन्द्र से मानक संचालन प्रक्रिया देर से मिलने’’ के कारण राज्य में इसकी शुरुआत में देरी हुई।
read more: छत्तीसगढ़ विधानसभा: ज़िला पंचायत CEO समेत 15 वन अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, मंत्री सिंहदेव ने की घोषणा
राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, इस आयुवर्ग के बच्चों को केवल ‘कॉर्बेवैक्स’ की खुराक दी जाएगी और वे इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं, हालांकि केन्द्रों पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी।
विभाग ने टीकाकरण करने वालों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि टीका ‘‘केवल उन बच्चों को दिया जाए, जो 12 वर्ष के हो चुके हैं।
विभाग ने बताया कि ‘कॉर्बेवैक्स’ की खुराक केवल सरकारी केन्द्रों पर दी जाएगी। दूसरी खुराक 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी। बच्चों के टीकाकरण के लिए अलग केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।
अधिसूचना के अनुसार, सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए स्कूल परिसर में कोविड टीकाकरण केन्द्र (सीवीसी) स्थापित किए जा सकते हैं।