नई दिल्लीः Vande Bharat: भारत और अमेरिका के रिश्ते एक बार फिर पटरी पर दौड़ते दिख रहे है। दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर शुरू हो गई। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे लेकर बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट किया तो पीएम मोदी ने भी उसका जवाब देने में देरी नहीं की, लेकिन फिर भी एक सवाल अभी भी बना हुआ है कि क्या ट्रंप 50 फीसदी टैरिफ में भारत को कुछ राहत देंगे।
Vande Bharat: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ के चलते चौढ़ी होती जा रही दोस्ती की दरार धीरे-धीरे भरने लगी है.. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर PM मोदी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। ट्रंप ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ सोशल पर लिखा कि ‘भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड बैरियर को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त PM मोदी से आने वाले हफ्तों में बात के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा यकीन है कि दोनों देशों को एक सफल नतीजे पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। मैं सभी तरह के ट्रेड बैरियर खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा’। ट्रम्प के इस पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद PM मोदी ने भी इसका X पोस्ट में जवाब देते हुए लिखा कि भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और नेचुरल पार्टनर हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी ट्रेड नेगोशिएशन हमारी पार्टनरशिप के लिए असीमित संभावनाएं खोलने का रास्ता बना देगी। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बात करने का भी इंतजार कर रहा हूं। हम साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए एक बेहतर और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे।’
राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट और पीएम मोदी के जवाब से साफ है कि भारत और अमेरिका के बीच अटकी ट्रेड डील पर बातचीत फिर शुरू हो गई है और इसके जल्द अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के आसार है। हालांकि इससे पहले जब ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदी के चलते 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया था तब दोनों देशों के रिश्ते बेहद तल्ख हो चुके थे, लेकिन जब भारत अपने रुख पर अड़ा रहा। चीन औैर रूस से करीबी बढ़ाई तो ट्रंप को भी अपने स्टैंड से U टर्न लेना पड़ा। ट्रंप ने इससे पहले भी 6 सिंतबर को पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया था और करीबी रिश्तों की दुहाई दी थी, जिसका पीएम मोदी ने भी सकारात्मक जवाब दिया था.. हालांकि अब ये देखना दिलचल्प होगा की ट्रंप सिर्फ बयानों में ही भारत और PM मोदी के साथ दोस्ती के गीत गाते है या फिर भारत पर थोपा गया 50 फीसदी टैरिफ हटाने की दिशा में भी कदम बढ़ाते है।