Vande Bharat: फिर पटरी पर दोस्ती.. रंग लाई कूटनीति! ! Trump का इस पोस्ट का PM Modi ने दिया जवाब, देखिए ये वीडियो

फिर पटरी पर दोस्ती.. रंग लाई कूटनीति! ! Trump का इस पोस्ट का PM Modi ने दिया जवाब, PM Modi replied to this post of Trump

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 12:16 AM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 12:26 AM IST

नई दिल्लीः Vande Bharat:  भारत और अमेरिका के रिश्ते एक बार फिर पटरी पर दौड़ते दिख रहे हैदोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर शुरू हो गईराष्ट्रपति ट्रंप ने इसे लेकर बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट किया तो पीएम मोदी ने भी उसका जवाब देने में देरी नहीं की, लेकिन फिर भी एक सवाल अभी भी बना हुआ है कि क्या ट्रंप 50 फीसदी टैरिफ में भारत को कुछ राहत देंगे

Read More : शह मात The Big Debate: सांदीपनि, शबरी..सनातनी.. नामकरण पर क्यों तनातनी? कन्या शिक्षा परिसरों और सीएम राइज स्कूलों के नाम बदलने से कांग्रेस को क्यों है ऐतराज? देखिए ये वीडियो

Vande Bharat: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ के चलते चौढ़ी होती जा रही दोस्ती की दरार धीरे-धीरे भरने लगी है.. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर PM मोदी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ायाट्रंप ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ सोशल पर लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड बैरियर को दूर करने के लिए बातचीत जारी हैमैं अपने बहुत अच्छे दोस्त PM मोदी से आने वाले हफ्तों में बात के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा यकीन है कि दोनों देशों को एक सफल नतीजे पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगीमैं सभी तरह के ट्रेड बैरियर खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा’ट्रम्प के इस पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद PM मोदी ने भी इसका X पोस्ट में जवाब देते हुए लिखा कि भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और नेचुरल पार्टनर हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी ट्रेड नेगोशिएशन हमारी पार्टनरशिप के लिए असीमित संभावनाएं खोलने का रास्ता बना देगीमैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बात करने का भी इंतजार कर रहा हूं। हम साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए एक बेहतर और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे।’

Read More : शह मात The Big Debate: जहां ‘वोट चोरी’ वाली चुनौती.. वहीं माइक की ‘छिनैती’! अपने ही मंच पर घिरी कांग्रेस, आखिर बार-बार सवाल उठाने का मौका क्यों देती है पार्टी? देखिए ये वीडियो 

राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट और पीएम मोदी के जवाब से साफ है कि भारत और अमेरिका के बीच अटकी ट्रेड डील पर बातचीत फिर शुरू हो गई है और इसके जल्द अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के आसार है हालांकि इससे पहले जब ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदी के चलते 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया था तब दोनों देशों के रिश्ते बेहद तल्ख हो चुके थे, लेकिन जब भारत अपने रुख पर अड़ा रहाचीन औैर रूस से करीबी बढ़ाई तो ट्रंप को भी अपने स्टैंड से U टर्न लेना पड़ाट्रंप ने इससे पहले भी 6 सिंतबर को पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया था और करीबी रिश्तों की दुहाई दी थी, जिसका पीएम मोदी ने भी सकारात्मक जवाब दिया था.. हालांकि अब ये देखना दिलचल्प होगा की ट्रंप सिर्फ बयानों में ही भारत और PM मोदी के साथ दोस्ती के गीत गाते है या फिर भारत पर थोपा गया 50 फीसदी टैरिफ हटाने की दिशा में भी कदम बढ़ाते है