नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में अगले सप्ताह राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना की 150वीं वर्षगांठ और चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह फैसला राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उच्च सदन के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन ने की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया। दोनों विषयों पर चर्चा 10-10 घंटे की होगी।
सूत्रों ने बताया कि बीएसी की बैठक में फैसला किया गया कि ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा मंगलवार को होगी, जबकि चुनाव सुधारों पर चर्चा बुधवार या बृहस्पतिवार को होगी, जब लोकसभा में इस विषय पर चर्चा पूरी हो जाएगी।
लोकसभा में, वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरा होने के विषय पर सोमवार को तथा चुनावों सुधारों के मुद्दे पर मंगलवार एवं बुधवार को चर्चा होगी।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि लोकसभा में सोमवार आठ दिसंबर को ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर और मंगलवार नौ दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी।
भाषा अविनाश पवनेश
पवनेश