‘संदीप और पिंकी फरार’ पर वरुण ग्रोवर ने कहा : यह प्रेम कहानी नहीं बल्कि हमारी आसपास की जिंदगी

‘संदीप और पिंकी फरार’ पर वरुण ग्रोवर ने कहा : यह प्रेम कहानी नहीं बल्कि हमारी आसपास की जिंदगी

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

(बेदिका)

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) वर्ष 2015 में फिल्म ‘मसान’ के रिलीज होने के बाद ही निर्देशक दीपांकर बनर्जी और गीतकार-लेखक वरुण ग्रोवर ने संभावित योजना पर चर्चा शुरू कर दी थी और इसका नतीजा ‘ संदीप और पिंकी फरार’ के रूप में सामने आया।

यह जानकारी देते हुए ग्रोवर ने बताया कि इस फिल्म में लिंग और समाज की वास्तविक सच्चाइयों को अंधेरे में रहे बिना सामने लाया गया है।

ग्रोवर निर्देशक बनर्जी के प्रशंसक रहे हैं। बनर्जी ने ‘खोसला का घोसला’, ‘ओ लक्की लक्की ओय’ और ‘शंघाई’ जैसी फिल्में बनाई हैं। ग्रोवर के मुताबिक ‘मसान’ में जिस तरह से वास्तविक भारत को प्रस्तुत किया गया वह उन्हें पसंद आया जिसके लेखक ग्रोवर थे और निर्देशन नीरज ज्ञानवान ने किया।

ग्रोवर ने छह साल पहले हुई शुरुआती बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘‘जब हमने महसूस किया कि दुनिया को देखने का हमारा नजरिया एक है तो हमने चर्चा शुरू की। हम दोनों मानते हैं कि आपको कला के जरिये कुछ बताना चाहिए, जरूरी नहीं वह राजनीतिक रूप में हैं बल्कि उस तरह जिसे आप अलग नजरिये से दिखाना चाहते हैं और आप साझा करना चाहते हैं।’’

ग्रोवर ने बताया कि ‘संदीप और पिंकी फरार’ सड़क की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है जो दिल्ली-एनसीआर से शुरू होकर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ तक जाती है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा संदीप और अर्जुन कपूर पिंकी की भूमिका में नजर आते हैं और इस फिल्म पात्रों के नाम लिंग के उलट है।

उन्होंने मुंबई से ‘पीटीआई-भाषा’ को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने फैसला किया कि हम प्रेम कहानी नहीं बनाएंगे। हम आपपास होने वाली घटनाओं की बात करेंगे और कैसे अलग-अलग शक्ति समीकरण हमारी दुनिया में काम करती हैं उस पर प्रकाश डालेंगे।’’

ग्रोवर ने कहा, ‘‘हमारी योजना ऐसी फिल्म बनाने की थी जिसमें मुख्य किरदार एक दूसरे की दुनिया से कुछ हद तक अवगत हैं…।’’

उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में छह साल लगे जिसे 20 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश