दिल्ली में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में सब्जी विक्रेता गिरफ्तार

दिल्ली में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में सब्जी विक्रेता गिरफ्तार

दिल्ली में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में सब्जी विक्रेता गिरफ्तार
Modified Date: July 19, 2025 / 05:55 pm IST
Published Date: July 19, 2025 5:55 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 200 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी राहुल नामक आरोपी को पुलिस ने 17 जुलाई को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सटे चौधरी चरण सिंह मार्ग के पास सर्विस रोड पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राहुल की तलाशी लेने पर उसके पास से 213.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।’’

 ⁠

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि राहुल उत्तर प्रदेश के बरेली से हेरोइन खरीदता था और उसे दिल्ली में अपने संपर्कों को भेजता था।

पुलिस ने बताया कि वह कूरियर का काम करता था और आनंद विहार जैसे व्यस्त परिवहन केंद्रों पर नियमित यात्रियों के साथ घुल-मिल जाता था ताकि पकड़े न जा सके।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 12 वीं तक पढ़ाई की है और वह सब्जी बेचता है। उसने आर्थिक तंगी के कारण जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर मादक पदार्थ की तस्करी शुरू कर दी।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में