जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट में आया वाहन, 8 लोग लापता

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट में आया वाहन, 8 लोग लापता

  •  
  • Publish Date - January 6, 2018 / 03:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट में आया यात्री वाहन. हादसे में आठ लोग लापता. सेना पुलिस और SDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी.

ये भी पढ़ें-लालू को जेल या बेल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज सुनवाई

      

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी हिमालय नहीं तो कुल्लू या नैनीताल ही चले जाएं – जिग्नेश मेवाणी 

कुपवाड़ा-तंगधार रोड पर खूनी नाला इलाके में एक कैब शुक्रवार दोपहर हिमस्खलन की चपेट में आ गई जिसके बाद दो लोगों को बचाया लिया गया। दो लोगों को हिमस्खलन के स्थल से बचाया गया है जबकि कैब में सवार कम से कम सात अन्य लोग अब भी लापता हैं।

      

ये भी पढ़ें- इंदौर में बड़ा हादसा, 5 बच्चों समेत 6 की मौत, ट्रक से टकराई DPS की बस

कुपवाड़ा से एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी हिमपात और खराब दृश्यता के बावजूद पुलिस और सेना की मदद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक छह वर्षीय बच्चे और वाहन के चालक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24