दिल्ली में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरफ्तार
दिल्ली में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) वाहन चुराने वाले 33 वर्षीय एक व्यक्ति को शुक्रवार को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि उस पर पहले भी 2021 में पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी मोहम्मद आमिर एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कम से कम 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से वाहन चोरी से संबंधित मामले हैं।
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी पर पहले भी 2021 में चोरी की कार से भागने की कोशिश करते समय पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया, ‘शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे आमिर ने पुष्प विहार इलाके में एक चेकपोस्ट पर पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। आरोपी पहचान से बचने के लिए चोरी की गई हुंडई अल्काजर कार पर फर्जी ‘हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट’ लगाया था।’
डीसीपी ने कहा, ‘जवाबी गोलीबारी में आमिर के बाएं पैर में गोली लग गई और फिलहाल उसका एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है। घटना के समय आमिर के साथ मौजूद दूसरा संदिग्ध भागने में सफल रहा। उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।’
पुलिस ने बताया कि आमिर के कब्जे से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



