नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने कहा है कि चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना–चार (ग्रैप-चार) के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू किए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही, वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र से जुड़े नियमों का जनता द्वारा अधिक अनुपालन भी देखा गया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू सख्त उपायों के प्रभाव का आकलन करने हेतु एक व्यापक निगरानी अभियान चलाया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और संबंधित विभागों से प्राप्त ‘फीडबैक’ की समीक्षा की और पाया गया कि सरकार द्वारा लागू किए गए उपायों के जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
दिल्ली परिवहन विभाग और दिल्ली यातायात पुलिस की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, इस विशेष अभियान के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की 126 और परिवहन विभाग की 84 टीम सहित कुल 210 प्रवर्तन टीम ने वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र के बिना चल रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 746 वाहनों के चालान काटे।
भाषा
खारी गोला
गोला