Very soon 5G services will be launched & our target will be to, practically cover the entire country within 2 years.

Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: September 25, 2022 1:14 pm IST

नई दिल्ली । 5जी को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बडा़ बयान दिया है। उनके मुताबिक 2 साल के भीतर पूरे देश में 5जी सेवाओं के रोलआउट कर दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने कहा था की अक्टूबर तक 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े ;   UNSC में भारत को मिलेगी स्थायी सदस्यता? रूस ने किया सदस्यता का समर्थन 

एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा बहुत जल्द 5जी सेवाएं शुरू की जाएंगी और हमारा लक्ष्य व्यावहारिक रूप से 2 साल के भीतर 5जी सेवाओं के साथ पूरे देश को कवर करना होगा। 5G के लिए लगभग 35 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश। डिजिटल स्वास्थ्य पहल सभी के लिए उपलब्ध होगी।

 ⁠

यह भी पढ़े ;  ऑस्कर विजेता रह चुकी मशहूर अभिनेत्री का निधन, शानदार था एक्टिंग करियर, देखें ख़ास तस्वीरें 

आपको बताते चले की स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो, अदानी समूह, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भाग लिया था। हाल ही में संपन्न नीलामी से दूरसंचार विभाग ने कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं। नीलामी से राजस्व शुरू में 80,000-90,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था। 5जी सेवाएं 4जी से करीब 10 गुना तेज होने की उम्मीद है।

 

 


लेखक के बारे में