Dharmapuri Srinivas Passes Away: दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री का हुआ निधन, संभाल चुके थे प्रदेश अध्यक्ष का पद, पार्टी में शोक की लहर

Dharmapuri Srinivas Passes Away: दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धरमपुरी श्रीनिवास का निधन हो गया है।

Dharmapuri Srinivas Passes Away: दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री का हुआ निधन, संभाल चुके थे प्रदेश अध्यक्ष का पद, पार्टी में शोक की लहर

Dharmapuri Srinivas Passes Away

Modified Date: June 29, 2024 / 10:38 am IST
Published Date: June 29, 2024 10:38 am IST

हैदराबाद : Dharmapuri Srinivas Passes Away: दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धरमपुरी श्रीनिवास का निधन हो गया है। धरमपुरी श्रीनिवास ने लंबी बिमारी के बाद 76 साल की उम्र में शनिवार सुबह अंतिम सांस ली है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवास ने सुबह तीन बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवास ने सुबह तीन बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली। मस्तिष्काघात के बाद पिछले कुछ वर्षों से उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं था। पूर्व सांसद अविभाजित आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री और दो बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे थे।

यह भी पढ़ें : Sai Cabinet Expansion: दिल्ली दौरे से लौटते ही सीएम साय ने बताया कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, मूणत के सा​थ इनका नाम लगभग तय!

भाजपा सांसद है धरमपुरी श्रीनिवास के बेटे

Dharmapuri Srinivas Passes Away: ‘डीएस’ के नाम से लोकप्रिय श्रीनिवास के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। उनके छोटे बेटे धरमपुरी अरविंद निजामाबाद से भाजपा सांसद हैं, जबकि बड़े बेटे धरमपुरी संजय निजामाबाद के मेयर रह चुके हैं। वर्ष 2014 में तेलंगाना में पहली सरकार बनने के बाद श्रीनिवास तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) में चले गये थे। उन्हें सरकार का विशेष सलाहकार बनाया गया था। बाद में 2016 में उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया।

 ⁠

हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगे। कहा गया कि उन्होंने अपने बेटे अरविंद को बढ़ावा दिया जो भाजपा में शामिल हो गए। तब से, श्रीनिवास सक्रिय राजनीति से दूर रहे। वह 26 मार्च 2023 को अपने बेटे संजय के साथ व्हीलचेयर पर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और तत्कालीन तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे और राज्य कांग्रेस प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : Gwalior News: राजस्व विभाग के 14 कर्मचारी पर गिरी गाज, कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, कर्मचारियों में मचा हड़कंप 

1989 में कांग्रेस में शामिल हुए थे श्रीनिवास

Dharmapuri Srinivas Passes Away: हालांकि अगले ही दिन श्रीनिवास की ओर से एक बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार किया। यह दावा किया गया कि वह केवल अपने बेटे के साथ कांग्रेस कार्यालय गए थे। श्रीनिवास 1989 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और उसी साल निजामाबाद शहरी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए और मंत्री बने। वे 1999 और 2004 में फिर से विधायक चुने गए. श्रीनिवास 2013 से 2015 के बीच विधान परिषद के सदस्य भी रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.