नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में हुई मौतों पर रविवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं।
उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में स्थित लोकप्रिय नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार देर रात आग लग गई, जिसमें चार पर्यटकों और 14 कर्मचारियों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ गोवा के अरपोरा में हुई आग की दुखद घटना में हुई जानमाल की हानि से मैं बहुत दुखी हूं। जिन परिवारों ने इस घटना में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।’’
उपराष्ट्रपति ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश