Vice President Election 2025: पीएम मोदी देंगे ‘डिनर पार्टी’.. उप राष्ट्रपति के चुनाव से पहले NDA सांसदों के लिए नई दिल्ली में सामूहिक भोज का आयोजन

31 जुलाई, 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन इससे पहले झारखंड, तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। कोयंबटूर से दो बार सांसद रहे राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ था।

Vice President Election 2025: पीएम मोदी देंगे ‘डिनर पार्टी’.. उप राष्ट्रपति के चुनाव से पहले NDA सांसदों के लिए नई दिल्ली में सामूहिक भोज का आयोजन

Vice President Election 2025 || Image- PMO India file

Modified Date: August 31, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: August 31, 2025 5:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी 8 सितंबर को देंगे डिनर पार्टी
  • एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन
  • विपक्ष ने जस्टिस रेड्डी को बनाया उम्मीदवार

Vice President Election 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले 8 सितंबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। यह जानकारी एनडीए के एक वरिष्ठ नेता ने दी है।

READ MORE: Mann Ki Baat Today: मन की बात की 125वीं कड़ी.. PM मोदी ने किया उत्तर भारत में आये बाढ़ और मौतों का जिक्र, भारतवासियों से ‘स्वदेशी’ अपनाने की भी अपील

एनडीए के एक नेता ने बताया कि, ” प्रधानमंत्री मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर एनडीए सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इस तरह की बातचीत हमेशा गठबंधन के भीतर एकता को मजबूत करने और संबंधों को मजबूत करने में उपयोगी साबित हुई है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को एनडीए के सभी सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है, तथा रात्रिभोज से मतदान के दौरान सांसदों के बीच पूर्ण समन्वय और एकता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।”

कैसे होगा उप राष्ट्रपति का चुनाव?

Vice President Election 2025: चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के माध्यम से एकल संक्रमणीय मत द्वारा आयोजित किए जाएँगे। निर्वाचित घोषित होने के लिए, किसी उम्मीदवार को डाले गए वैध मतों के 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने होंगे। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और तमिलनाडु से भाजपा के वरिष्ठ नेता सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। विपक्ष ने तेलंगाना से पूर्व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रेड्डी को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। इस मुकाबले को “दक्षिण बनाम दक्षिण” की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि दोनों उम्मीदवार दक्षिणी राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

READ ALSO: Raipur News: BJP प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा-आगामी दिनों में जिलास्तर पर भी होगी ट्रेनिंग 

जानें उप राष्ट्रपति चुनाव के NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बारें में

31 जुलाई, 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन इससे पहले झारखंड, तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। कोयंबटूर से दो बार सांसद रहे राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ था। तमिलनाडु के इस दिग्गज भाजपा नेता ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की और 1974 में भाजपा के पूर्ववर्ती संगठन भारतीय जनसंघ की राज्य समिति के सदस्य बने। जनसंघ से पहले, वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए। 1996 में, राधाकृष्णन को भाजपा तमिलनाडु का सचिव नियुक्त किया गया, जिसके बाद वे 1998 में कोयंबटूर से लोकसभा सदस्य चुने गए और 1999 में फिर से चुने गए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown