Vice President Elections Schedule: 9 सितम्बर को होगा उप-राष्ट्रपति का चुनाव, 21 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया, देखें पूरा चुनावी कार्यक्रम
संसद के मानसून सत्र के ठीक एक दिन बाद ही देश के उप राष्ट्रपति रहें और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्यगत कारणों से पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
Vice President Elections Schedule || Image- IBC24 News File
- उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख 9 सितंबर घोषित हुई।
- 21 अगस्त तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे।
- जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ा था।
Vice President Elections Schedule: नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। आयोग का कहना है कि 21 अगस्त तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और उसके बाद 9 सितंबर को चुनाव होगा। उसी दिन शाम तक वोटों की गिनती के बाद नतीजे का ऐलान होगा।
गौरतलब है कि, संसद के मानसून सत्र के ठीक एक दिन बाद ही देश के उप राष्ट्रपति रहें और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्यगत कारणों से पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
Election Commission of India announces schedule for the election of Vice President of India
Last date for nominations-August 21, 2025
Date of poll (if necessary)- September 9, 2025 pic.twitter.com/Ct6u3A9KpR— ANI (@ANI) August 1, 2025

Facebook



