उपराष्ट्रपति ने तमिल स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किए जाने की सराहना की
उपराष्ट्रपति ने तमिल स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किए जाने की सराहना की
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने रविवार को उन तमिल राजाओं, नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को मान्यता और सम्मान देने के प्रयासों की सराहना की, जिन्हें ‘‘पहले उचित मान्यता नहीं मिली थी।’’
राधाकृष्णन ने ये टिप्पणियां सम्राट पेरुम्बिडुगु मुथारैयार द्वितीय के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कीं।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि राधाकृष्णन ने तमिल संस्कृति और भाषा को निरंतर समर्थन देने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना की।
उपराष्ट्रपति ने काशी तमिल संगमम जैसी पहलों और उन तमिल राजाओं, नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के प्रयासों की प्रशंसा की, जिन्हें ‘‘पहले उचित मान्यता नहीं मिली थी।’’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि सम्राट पेरुम्बिडुगु मुथारैयार की स्मृति में जारी किया गया स्मारक डाक टिकट इसी मान्यता का एक हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि गुमनाम नायकों को सम्मानित करना राष्ट्र के सांस्कृतिक गौरव को पुनर्जीवित करने के लिए आवश्यक है, क्योंकि भारत ‘विकसित भारत’ बनने की दिशा में अग्रसर है।
इस अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन उपस्थित थे।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



