उपराष्ट्रपति राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

उपराष्ट्रपति राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 08:58 AM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 08:58 AM IST

बेंगलुरू, 11 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को यहां राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के 25वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि धनखड़ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) के एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति यहां भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

भाषा शोभना जोहेब

जोहेब