VIDEO: स्कूल बस की चपेट में आया बाइक सवार, फरार होने की नीयत से ड्राइवर ने दुबारा कुचला, दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 06:32 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 06:36 PM IST

SCHOOL BUS HITS MAN बलिया : उत्तरप्रदेश के  बलिया जिले की ये दर्दनाक खबर आपके रोंगटे खड़े कर  देगी। यहां एक स्कूल बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। पुरा मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र का है। इस घटना का वीडिओ भी सामने आया है। ये बस सेंट जेवियर्स स्कूल की है।

Chandrayaan 3 Landing Time : चंद्रयान 3 की लैंडिंग के साथ स्पेस में बजेगा भारत का डंका, मिलेंगे ये फायदें 

ST. XEVIERS SCHOOL BUS वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस ने युवक को पीछे से टक्कर मारी जिसके कारण वो बस के आगले चक्के के नीचे आ गाया और जैसी ही युवक ने उठने की कोशिश की उतने में बस चालक ने पिछला चक्का भी उस पर चढ़ा दिया जिसमें युवक की दर्दनाक मोत हो गई।

नाग पंचमी पर सीएम की बड़ी घोषणा, निजी क्षेत्र के खेल अकादमियों को मदद देगी सरकार 

SCHOOL BUS ACCIDENT मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। वीडियो में दिख रही ये बस सेंट जेवियर्स स्कूल की है। युवक के मौत की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि इलाके में स्कूल की बसे नियम के विरुद्ध चल रही है।