Children and teacher held hostage at gunpoint

बंदूक की नोंक पर सातवीं कक्षा के बच्चों और शिक्षक को बनाया बंधक, शख्स का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Children and teacher held hostage at gunpoint एक अज्ञात व्यक्ति बंदूक के साथ कक्षा में घुस गया और चिल्लाने लगा।

Edited By :   Modified Date:  April 26, 2023 / 08:31 PM IST, Published Date : April 26, 2023/8:31 pm IST

Children and teacher held hostage at gunpoint: मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक उच्च विद्यालय की कक्षा में बुधवार को एक बंदूकधारी घुस गया, लेकिन पुलिस ने उसे काबू करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकट को टालने के लिए पुलिस की प्रशंसा की। घटना के समय वह कोलकाता में एक प्रशासनिक बैठक कर रही थीं।

Read more: स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ा झटका! 1 मई से बदल जाएंगे incoming Call और SMS के ये नियम 

बच्चों और शिक्षक को गोली मारने की दे रहा था धमकी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के ओल्ड मालदा इलाके में स्थित मुचिया आंचल चंद्रमोहन उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक अज्ञात व्यक्ति बंदूक के साथ कक्षा में घुस गया और चिल्लाने लगा। अधिकारी ने बताया, ”वह व्यक्ति सातवीं कक्षा में घुस गया। हाथ में बंदूक लिए वह बच्चों और शिक्षक को कथित तौर पर गोली मारने की धमकी दे रहा था।”

Children and teacher held hostage at gunpoint: अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कहा कि “अगर कोई उसे गोली मारेगा तो वह गोली चला देगा”। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान वल्लभ नाम के व्यक्ति के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति पर काबू पा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बंदूक तथा तरल पदार्थ युक्त दो बोतलें और एक चाकू जब्त किया गया।

Read more: RBI Recruitment 2023: RBI Bank में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, मिलेगी 55 हजार सैलरी, ग्रेजुएट जल्द करें आवेदन 

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कही ये बातें

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद परेशान अभिभावक स्कूल पहुंचे हालांकि, घटना के बाद कक्षाएं स्थगित कर दी गईं। मुख्यमंत्री ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की सराहना की और दावा किया कि यह पूरा प्रकरण एक षडयंत्र भी हो सकता है। मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा, “मालदा स्कूल में बंदूक लहराने वाले व्यक्ति का मामला पागलपन का नहीं हो सकता।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें