Patiala BJP Block President Tara Bai Video
This browser does not support the video element.
Patiala BJP Block President Tara Bai Video: नई दिल्ली। पंजाब के पटियाला से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पटियाला की ब्लॉक अध्यक्ष एक बुर्जुर्ग व्यक्ति से दुर्व्यवहार करती हुई नजर आ रही हैं। महिला का नाम तारा बाई बताया जा रहा, जिन्हें उर्फ मार्गरेट डिसूजा के नाम से भी जाना जाता है।
बता दें कि वीडियो में दिख रही ये महिला पटियाला की बीजेपी ब्लॉक अध्यक्ष हैं, जो कथित तौर पर अपने 81 वर्षीय ससुर, जन विजय सिंह के साथ दुर्व्यवहार करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में ताराबाई अपने बुजुर्ग ससुर पर मौखिक रूप से हमला करते हुए वीडियो कॉल में व्यस्त दिखाई दे रही हैं। हालांकि, उनके कुछ शब्द स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन वे अपने ससुर पर भड़कते हुए दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग महिला के पास आते हैं और झल्लाहट में उनका फोन छीनने की कोशिश करते हैं। इस दौरान तारा ससुर को धक्का देती हैं और वहां से चले जाती हैं।
इसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष के ससुर फिर से रसोई में अपने काम में लग जाते हैं। लेकिन, मामला यहीं शांत नहीं होता। तारा बाद में फिर वापस रसोई में आती है और रसोई से बाहर निकलने से पहले उनके हाथों से बर्तन खींचती हैं। वायरल वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तारा बाई कितनी बेपरवाह हैं। इस फुटेज ने सोशल मीडिया पर व्यापक बहस छेड़ दी है, जिसमें परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ व्यवहार और पारिवारिक गतिशीलता में सम्मानजनक उदाहरण स्थापित करने में सार्वजनिक हस्तियों की भूमिका के बारे में सवाल उठाए गए हैं।