Vidhansabha elections will keep an eye on 'liquor mafias

विधानसभा चुनाव में ‘शराब माफियों’ पर रहेगी नजर, तीन प्रदेशों से टीम का गठन कर बनाई ये रणनीति

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आबकारी विभाग ने हिमाचल में अवैध शराब माफिया पर नकेल की तैयारी की है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 30, 2022/5:02 pm IST

Himachal Pradesh Assembly Elections : शिमला – हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां अपनी चरम सीमा पर है। विस चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शराबियों और शराब माफियों के खिलाफ कमर कसना शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आबकारी विभाग ने हिमाचल में अवैध शराब माफिया पर नकेल की तैयारी की है। हिमाचल ने पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ मिलकर साझा टीमों का गठन किया है। यह टीमें सीमावर्ती इलाकों में गश्त करेंगी और उन तत्त्वों पर नजर रखेंगी, जो प्रदेश की सीमा में दाखिल हो सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Diwali 2022 : इस वर्ष दिवाली की तिथियों में होगा बदलाव, यहां देखें अक्टूबर में आने वाले त्योहारों की तिथियां 

Himachal Pradesh Assembly Elections : तमाम राज्यों की एक हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई है। इस मीटिंग में प्रदेश के मौजूदा हालात और विधानसभा चुनाव के दौरान पेश आने वाली स्थिति पर चर्चा की गई है। दरअसल, प्रदेश में दाखिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से दर्जनों चोर रास्ते हैं और इन रास्तों से अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर पूर्व में होती रही है। पंजाब और चंडीगढ़ में शराब सस्ती और मिलावटी होने से इसकी तस्करी प्रदेश में होने की संभावना है।

read more : “कांग्रेस में नेताओं को सम्मान नहीं”, आखिर मुख्यमंत्री ने क्यों कहा ऐसा? जानें यहां… 

Himachal Pradesh Assembly Elections : राज्य आबकारी और कराधान विभाग ने इस तस्करी पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में मुस्तैदी बढ़ाने का फैसला किया है, जबकि राज्य के बाहर एक बड़ा नेटवर्क बनाने की भी चर्चा की गई है। ताकि अवैध शराब को लेकर कोई बड़ी हलचल होती है, तो इसे जल्द ही ट्रेस किया जा सके।

read more : National Film Award : राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा नेशनल फिल्म अवार्ड, आशा पारेख, अजय देवगन सहित इन दिग्गजों को मिलेगा सम्मान 

Himachal Pradesh Assembly Elections : इसके साथ ही आबकारी एवं कराधान विभाग आगामी दिनों में पुलिस की भी मदद लेने जा रहा है। जो चौकियां या थाने प्रदेश की सीमा पर हैं, उन्हें विभाग की टीम के साथ जोड़ा जाएगा। फिलहाल, इस बैठक के बाद सभी राज्यों ने एक-दूसरे की मदद का आश्वासन दिया है और अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे नेटवर्क को जल्द ध्वस्त करने की बात कही है।

read more : 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप कर बनाया वीडियो, आरोपियों को नहीं मिले पैसे तो सोशल मीडिया पर किया वायरल फिर हुआ ऐसा कि… 

Himachal Pradesh Assembly Elections : गौरतलब है कि हिमाचल में अवैध शराब का मामला बड़ा विषय रहा है। बीते दिनों मंडी में अवैध रूप से बनी जहरीली शराब के सेवन से आठ लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद विभाग ने पूरे प्रदेश में दबिश अभियान चलाया था और इस अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बनाई जा रही शराब बरामद की गई थी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers