अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई
अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई
महराजगंज (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को अयोध्या में धर्म ध्वज स्थापना समारोह में शामिल होने से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने महराजगंज जिले में भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीणा ने बताया कि आतंकवादियों की संभावित आवाजाही रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले लोगों की पहचान सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत–नेपाल सीमा पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) जैसी अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं।
एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सभी सीमा चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई गई है ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
खुफिया सूचनाओं के अनुसार कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों के सीमा पार करने की आशंका जताई गई है, जिसके मद्देनजर एसएसबी के जवान सोनौली भारत–नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी बनाए हुए हैं।
एसपी मीणा ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली है कि कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व सरहद पार करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सभी इकाइयों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। खुफिया इकाइयों को सरहद के नजदीक स्थित धार्मिक स्थलों पर भी नजर रखने को कहा गया है।’’
उन्होंने बताया कि सिनेमा हॉल, होटल, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर गश्त भी बढ़ा दी गई है।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी

Facebook



