चेन्नई, 29 अक्टूबर (भाषा)अभिनय से राजनीति में आए और तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के संस्थापक विजय ने बुधवार को घोषणा की कि पार्टी की आम परिषद की विशेष बैठक पांच नवंबर को बुलाई गई है।
अभिनेता से नेता बने विजय ने बताया कि आम परिषद में चुनावी राज्य तमिलनाडु में पार्टी की अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में लोग पार्टी के प्रति समर्थन जता रहे हैं। उनका इशारा 27 सितंबर को उनके द्वारा संबोधित पार्टी की रैली में हुई भगदड़ की ओर था।
विजय ने कहा, ‘‘दुश्मन साजिश कर हम पर जीत हासिल करना चाहते हैं।’’
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जमीनी स्थिति हमारे अनुकूल है’’ और अगले कदम सावधानी से उठाने होंगे।
विजय ने कहा कि भविष्य के निर्णय लेने के लिए, ‘‘हमने पार्टी की एक विशेष आम परिषद की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।’’
टीवीके संस्थापक संस्थापक ने कहा कि यह बैठक पांच नवंबर को यहां के निकट महाबलीपुरम में एक निजी होटल में आयोजित की जाएगी।
विजय की पार्टी ने तमिलनाडु विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।
भाषा धीरज रंजन
रंजन