चेन्नई, 13 जनवरी (भाषा) टीवीके ने मंगलवार को दावा किया कि करूर भगदड़ मामले में कई खामियां हैं और इसके संस्थापक नेता विजय ने सीबीआई से अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण उनसे पूछताछ अगले सप्ताह तक स्थगित करने का अनुरोध किया है।
इसने कहा कि विजय ने पूर्व प्रतिबद्धताओं में अपनी अंतिम फिल्म ‘जन नायकन’ के प्रदर्शन और फसल उत्सव पोंगल का भी हवाला दिया है।
करूर भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी।
टीवीके महासचिव सीटीआर निर्मल कुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, “विजय 12 जनवरी को करूर भगदड़ मामले में सीबीआई के सामने गवाह के तौर पर पेश हुए। उन्होंने पोंगल त्योहार और अपनी फिल्म की रिलीज को देखते हुए पूछताछ पोंगल के बाद करने का अनुरोध किया। उन्हें पूछताछ की अगली तारीख के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।”
तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख आज दोपहर नयी दिल्ली से लौटे, जहां उनसे सीबीआई मुख्यालय में पिछले साल 27 सितंबर को उनकी रैली के दौरान हुई घटना के संबंध में लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई।
कुमार ने कहा, ‘‘जैसा कि हम कहते आ रहे हैं, इस मामले में कई खामियां हैं। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दावा किया कि करूर घटना के दौरान 607 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे, जबकि अतिरिक्त डीजीपी (कानून व्यवस्था) डेविडसन देवसिरवथम ने कहा कि उस समय 500 पुलिसकर्मी थे। जब संख्या में विसंगति हो, तो वास्तविक स्थिति की कल्पना कीजिए।’’
‘जन नायकन’ को सेंसर बोर्ड से प्रमाणन मिलने को लेकर जारी कानूनी लड़ाई पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा और फिल्म जल्द से जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के चुनावी संबंधों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि गठबंधन पर विजय खुद फैसला लेंगे।
भाषा
नेत्रपाल दिलीप
दिलीप