विजयन ने मातृ दिवस पर भावुक संदेश साझा किया

विजयन ने मातृ दिवस पर भावुक संदेश साझा किया

विजयन ने मातृ दिवस पर भावुक संदेश साझा किया
Modified Date: May 11, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: May 11, 2025 12:40 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 11 मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए माताओं के प्रेम और देखभाल को सम्मान देने तथा उनके साथ समय बिताने के महत्व को रेखांकित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ दिवस माताओं के प्रति आभार प्रकट करने और उनके साथ रहने का विशेष अवसर है।

विजयन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘आज मातृ दिवस है। ऐसा दिन जिसे हमें अपनी माताओं के साथ बिताना चाहिए और उन्हें प्रसन्न करना चाहिए।’

 ⁠

विजयन ने यह भी कहा कि मातृ दिवस पर प्रेम का संदेश साझा करना एक शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में सहायक हो सकता है। उन्होंने सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं।

भाषा राखी अमित

अमित


लेखक के बारे में