ऊना (हिमाचल प्रदेश), 16 मई (भाषा) बनगढ़ ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश कुमार की यहां एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात मेहतपुर बाजार में एक ट्रक के नियंत्रण खोने के कारण हुई।
कुमार सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने खड़ी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पास की एक दुकान की दीवार से जा टकराया और कुमार बीच में फंस गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोग, प्रधान को बचाने के लिए दौड़े। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
मेहतपुर पुलिस ने कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)