पेंच बाघ अभयारण्य के कोर क्षेत्र में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत

पेंच बाघ अभयारण्य के कोर क्षेत्र में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत

पेंच बाघ अभयारण्य के कोर क्षेत्र में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत
Modified Date: January 6, 2026 / 11:05 pm IST
Published Date: January 6, 2026 11:05 pm IST

सिवनी (मप्र), छह जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य के गुमतरा कोर वन क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके बारे में आशंका है कि उसकी मौत बाघ के हमले में हुई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकारी माल गांव निवासी कमल उइके (43) के रूप में हुई है। उइके चार जनवरी की शाम से लापता था।

परिजनों ने बताया कि उइके पेंच नदी के किनारे प्रतिबंधित कोर क्षेत्र में मछली पकड़ने गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि वन विभाग और चांद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गहन तलाश अभियान चलाया, जिसके बाद महादेव घाट के पास उसके अवशेष बरामद किए गए।

अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला बाघ के हमले का प्रतीत होता है।

पेंच बाघ अभयारण्य के उपनिदेशक रजनेश कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नियमों के अनुसार मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रतिबंधित वन क्षेत्रों और बाघों के आवास से दूर रहें।

अधिकारी ने यह भी बताया कि जिस स्थान पर शव मिला, वह ‘क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट’ के अंतर्गत आता है, जहां आम लोगों का प्रवेश निषिद्ध है।

भाषा सं दिमो नोमान

नोमान


लेखक के बारे में