‘स्कूलों में मुस्लिम बच्चे भी अधिक हैं इसलिए शुक्रवार को रहेगी छुट्टी’ ग्रामीणों ने प्रबंधन पर डाला दबाव, फिर…

Schools will have a holiday on Friday: 'स्कूलों में मुस्लिम बच्चे भी अधिक हैं इसलिए शुक्रवार को रहेगी छुट्टी' ग्रामीणों ने प्रबंधन पर डाला दबाव, फिर...

‘स्कूलों में मुस्लिम बच्चे भी अधिक हैं इसलिए शुक्रवार को रहेगी छुट्टी’ ग्रामीणों ने प्रबंधन पर डाला दबाव, फिर…

schools close

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: July 12, 2022 12:12 pm IST

Schools will have a holiday on Friday: जामताड़ा। बचपन से आज तक लोगों के वीकेंड और रविवार का इंतजार रहता है। खासकर स्कूली बच्चों को क्योंकि रविवार मतलब छुट्टी लेकिन झारखंड जिले में इस सरकारी के आदेश को ताख पर रखकर साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को घोषित की गई है। बता दें झारखंड के जामताड़ा जिले में स्थानीय लोगों ने सरकारी नियमों को तोड़ते हुए स्कूलों पर मनमाने नियम थोप दिए हैं। जिससे इलाके के सैकड़ों स्कूलों में अब सरकारी नियमों के हिसाब से रविवार को साप्ताहिक अवकाश नहीं होता, बल्कि शुक्रवार को छुट्टी रहती है।

ये भी पढ़ें- मगरमच्छ ने मासूम को निगला, मगर को बंधक बनाकर ग्रामीण कर रहे उगलने का इंतजार

प्रशासन हुआ सख्त

Schools will have a holiday on Friday: अब झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जिले के डीईओ, डीएसई और सभी बीईएओ, बीआरसी को तलब किया है। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को कहा है कि स्कूलों में विभाग के द्वारा दिए गए अवकाश का ही अनुपालन किया जाए। स्कूलों में रविवार को ही अवकाश का प्रावधान है। छुट्टी में बदलाव का निर्णय कोई समिति नहीं ले सकती है। वहीं शिक्षा मंत्री ने इस मामले में शिक्षा विभाग से एक सप्ताह के भीतर जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- सिर पर सवार इश्क और खून! गर्लफ्रेंड को iPhone मांगना पड़ा महंगा, सितारों ने खोला लव…सेक्स और धोखे का राज

ग्रामीण कर रहे मनमानी

Schools will have a holiday on Friday: इलाके के कुछ मुस्लिम युवकों ने नियम बदलने की शुरुआत 2-3 स्कूलों से की थी। फिर बाद में यह मनमर्जी 100 से ज्यादा स्कूलों तक पहुंच गई। इन युवकों ने स्कूल मैनेजमेंट पर दबाव बनाया कि इलाके में 70 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी है और यहां के स्कूलों में मुस्लिम बच्चे भी अधिक हैं, इसलिए यहां रविवार को पढ़ाई होगी और शुक्रवार को छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें- Malaika Arora का सुपर सेक्सी लुक! वीडियो देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखे..समझने में लगेगी देर कि….

स्कूलों के बोर्ड पर लिखा ‘उर्दू स्कूल’

Schools will have a holiday on Friday: हैरान करने वाली बात यह है कि इलाके के कई स्कूलों के नाम के आगे उर्दू शब्द भी जोड़ दिया गया है। जबकि ना ही इन स्कूलों में उर्दू पढ़ाई जाती है और ना ही यहां उर्दू का कोई टीचर है। इस मामले को लेकर अफसरों को कोई जानकारी ही नहीं है।

ये भी पढ़ें- मैं नहीं जानता कि चुनाव के बाद मेरा क्या हश्र होगा? राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान

डाइट चार्ट में भी किया बदलाव

Schools will have a holiday on Friday: जामताड़ा के विभिन्न स्कूलों में दोपहर भोजन देने को लेकर जो डाइट चार्ट का बोर्ड लगा है, उसमें भी अलग-अलग दिनों के भोजन देने की सूची बतायी गयी है। इस बोर्ड में यह भी लिखा गया है कि जुम्मा के दिन स्कूल में अवकाश रहेगा।

खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...