Vinesh Phogat Petition Dismissed
नई दिल्लीः भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से वजन ज्यादा होने के चलते डिसक्वालीफाई हो गई हैं। इसके बाद वह डिहाइड्रेशन की शिकार हो गई। उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया ग
या है। दरअसल, वह 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी। उनका वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में कुछ अधिक वजन पाया गया है। विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन अब वह सिल्वर मेडल से भी चूक गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जीत के बाद आराम नहीं किया। वो रातभर जागीं और उन्होंने अपना अतिरिक्त वजन कम करने की बहुत कोशिश की। रिपोर्ट के मुताबिक विनेश फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए साइकिल चलाई, उन्होंने स्किपिंग की। यही नहीं इस खिलाड़ी ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए। बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने अपना खून तक निकाला लेकिन ये खिलाड़ी इसके बावजूद 50 किलो, 150 ग्राम तक ही पहुंच पाईं।
कुश्ती में किसी भी पहलवान को सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट मिलती है। मतलब विनेश अगर 50 किलो, 100 ग्राम की होतीं तो वो गोल्ड मेडल मैच खेल पातीं लेकिन उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा निकला और इसी वजह से उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया। कुश्ती में पहलवानों का वजन कुश्ती के मुकाबलों से पहले तोला जाता है। इसके अलावा पहलवान को 2 दिनों तक अपना वजन उसी कैटेगिरी में बरकरार रखना होता है लेकिन विनेश ऐसा ना कर सकीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वजन 52 किलो तक पहुंच गया था, जिसे घटाने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें असफलता ही हाथ लगी।