IAS Transfer News: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के कलेक्टर बदले, 10 IAS अधिकारियों का ट्रांफसर ऑर्डर जारी

एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के कलेक्टर बदले, Gujarat Govt Issues Transfer Order of 10 IAS Officer and District Collector

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 01:22 PM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 03:15 PM IST

IPS Transfer News

अहमदाबादः Gujarat Govt Issues Transfer Order of 10 IAS Officer  नौकरशाही में फेरबदल करते हुए गुजरात सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें नर्मदा, पोरबंदर और साबरकांठा के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नर्मदा की जिलाधिकारी श्वेता तेवतिया को वडोदरा में गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड का निदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है।

Read More : Contract Employees Regularization Latest Update : नियमितीकरण को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 15 अगस्त से पहले जारी हो सकता है परमानेंट करने का आदेश 

Gujarat Govt Issues Transfer Order of 10 IAS Officer  अधिसूचना में कहा गया कि गांधीनगर जिले के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) एस के मोदी को नर्मदा का जिलाधिकारी बनाया गया है। पोरबंदर के जिलाधिकारी के डी लखानी को गांधीनगर में श्रम निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। देवभूमि-द्वारका जिले के डीडीओ एसडी धनानी पोरबंदर के नये जिलाधिकारी होंगे। साबरकांठा के जिलाधिकारी एन एन दवे को वलसाड का जिलाधिकारी बनाया गया है। गांधीनगर में समग्र शिक्षा अभियान के राज्य योजना निदेशक तथा 2009 बैच के आईएएस अधिकारी रतनकंवर गढ़विचरण को साबरकांठा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

Read More : Bangladesh Protest: बांग्लादेश हिंसा को लेकर राज्य सरकार अलर्ट, इन जिलों में लगाया कर्फ्यू, 24 घंटे कड़ी निगरानी रख रहे सेना के जवान 

अधिसूचना में कहा गया है कि भावनगर के नगर आयुक्त एन वी उपाध्याय गांधीनगर में रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां होंगे और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी सुजीत कुमार को भावनगर का नगर आयुक्त बनाया गया है। गुजरात राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध निदेशक ललित नारायण सिंह संधू को गांधीनगर में समग्र शिक्षा अभियान का नया राज्य योजना निदेशक बनाया गया है। बी जे पटेल को गांधीनगर का डीडीओ नियुक्त किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp