9वीं की छात्रा से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर की हत्या, फिर से सिर को पत्थरों से कुचला, पांच गिरफ्तार

minor gangrape and murder in jharkhand: 9वीं की छात्रा से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर की हत्या, फिर से सिर को पत्थरों से कुचला, पांच गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 01:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Sister gang-raped and murdered by real brothers

minor gangrape and murder in jharkhand: रांची, 30 जुलाई । झारखंड की राजधानी रांची में 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म एवं हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौवीं कक्षा की छात्रा का शव 23 जुलाई को रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में धान के एक खेत से मिला था।

read more: हाईकोर्ट ने शख्स को सुनाई अनोखी सजा, कहा एक हफ्ते के अंदर करना होगा ये काम..

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने कहा, “हमने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।”

minor gangrape and murder in jharkhand: आलम के मुताबिक, “पीड़िता अपनी बहन के साथ धान के खेत में काम कर रही थी। उसकी बहन दिन का काम खत्म करके घर चली गई। पीड़िता ने उससे कहा कि वह अपना काम पूरा करने के बाद घर लौट आएगी।”

read more: बेटे ने यूट्यूब वीडियो देख क्लासमेट को पिलाई 2 घूंट शराब, फिर जाना पड़ा अस्पताल

उन्होंने कहा, “आरोपियों ने पीड़िता को खेत में अकेला पाया। उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। जब लड़की ने विरोध किया तो उन्होंने पहले उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया।” आलम के अनुसार, पांचों आरोपी एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं।