Viral News: ‘केवल 3 दिन का पेट्रोल बचा है’, पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Viral News: 'Only 3 days of petrol left: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कुछ शहरों में एक अफवाह ने अचानक पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगा दी। दरअसल सोमवार को दिन में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा था कि उत्तराखंड में केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है।

  •  
  • Publish Date - June 14, 2022 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

Viral News: 'Only 3 days of petrol left

Viral News: ‘Only 3 days of petrol left: देहरादून, 14 जून 2022। ‘केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है, जल्दी भरवा लीजिए’, उत्तराखंड में यह अफवाह ऐसी फैली कि लोगों की लाइन पेट्रोल पम्प पर लग गई। सोमवार की रात को देहरादून, हरिद्वार, रूड़की समेत कई शहरों में अचानक पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी लाइने लग गई। इस अफवाह की वजह से भीड़ इतनी बढ़ गई कि ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों को संभालने के लिए पुलिस को आना पड़ा।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather news: प्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, आज भी दिख रहे हैं बारिश के आसार

दरअसल राजधानी देहरादून और अगल-बगल के शहरों के कुछ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की किल्लत थी। इस बीच सोमवार को दिन में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो गया कि उत्तराखंड में केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है। इस अफवाह को लोग सच मान बैठे और दोपहर में ही पंप पर लाइन लग गई। रात में लाइन और लंबी हो गई और ट्रैफिक जाम लग गया।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Petrol Diesel Crisis : छत्‍तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल का संकट | आगे और बढ़ सकती है समस्या.

Viral News: ‘Only 3 days of petrol left: इसके बाद उत्तराखंड पुलिस को खुद मोर्चा संभालना पड़ा और लोगों को समझाने का काम शुरू हुआ, देहरादून के एसएसपी ने खुद वीडियो जारी करके लोगों से अपील की और कहा कि प्रदेश में पेट्रोल की कोई कमी नहीं है। हालांकि इसके बावजूद कई लोग नहीं माने और वह तब तक लाइन में लगे रहे, जब तक उनकी टंकी फुल न हो गई।