मंदिर में हैवानियत! महिला का बाल पकड़कर घसीटा फिर मारी लात, डंडे से पीटने का वायरल हुआ वीडियो

Viral video of assault on woman in temple लात मारने, घसीटने और डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2023 / 10:23 PM IST,
    Updated On - January 6, 2023 / 10:23 PM IST

Viral video of assault on woman in temple : बेंगलुरू के एक मंदिर में एक महिला को लात मारने, घसीटने और डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि, पीड़िता हेमवती ने अमृतहल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि उक्त घटना 21 दिसंबर को हुई थी और आरोपी अमृतहल्ली इलाके में लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के ‘धर्मदर्शी’ मुनिकृष्णा हैं।

Read more: कड़कड़ाती ठंड में आपका पसीना छुड़ा देगा ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट, तुरंत मिलेगा गर्माहट का अहसास 

वीडियो में दिख रहा है कि महिला को बार-बार थप्पड़ मारे जा रहे हैं, बालों से पकड़कर घसीटा जा रहा है। जब वह भागने की कोशिश कर रही है तो आरोपी उसे डंडे से पीटते हुए दिख रहे हैं। मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read more: लाइव मैच के दौरान महिला को kiss कर रहा था शख्स, कैमरे में कैद वीडियो से खुला ये बड़ा राज… 

Viral video of assault on woman in temple : हालांकि, मुनिकृष्णा ने पुलिस को बताया कि महिला ने दावा किया कि भगवान वेंकटेश्वर उसके पति थे और वह गर्भगृह में मूर्ति के बगल में बैठना चाहती थी। जब उसकी मांग खारिज कर दी गई तो उसने पुजारी पर थूका जिसके बाद उसे जाने के लिए कहा गया। महिला के नहीं मानने पर उसे पीटा गया और घसीटते हुए बाहर ले खींचा गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें