Virat bought a new villa
Virat bought a new villa: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने रियल इस्टेट पर बड़ा निवेश किया हैं। उन्होंने छह करोड़ रुपये का एक विला खरीदा हैं। यह विला मुंबई के अलीबाग में मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़ 2 हजार वर्गफीट में फैले इस विला की कीमत तकरीबन छह करोड़ रुपये हैं। इसे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मुंबई के वर्ली में भी एक आशियाना खरीदा था।
अब लगा तगड़ा झटका, LIC को 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान, बाज़ार के निवेश मूल्य में भारी गिरावट
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्द्की पर बलात्कार का सनसनीखेज आरोप, मुंबई के वर्सोवा थाने में मामला दर्ज
Virat bought a new villa: दरअसल विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त हैं। ऐसे में कोहली के छोटे भाई ने इस नए विला की खरीदी-बिक्री से जुड़ी पूरी औपचारिकताएँ पूरी कराई हैं। कोहली के भाई पूरे दस्तावेज के साथ खुद ही सब-रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुँचे थे।