Virat Kohli villa in Alibaug: अलीबाग में विराट कोहली का लग्जरी बंगला बनकर तैयार, वीडियो शेयर कर दिखाई अपने आलीशान महल की झलक…
Virat Kohli villa in Alibaug: अलीबाग में विराट कोहली का लग्जरी बंगला बनकर तैयार, वीडियो शेयर कर दिखाई अपने आलीशान महल की झलक...
Virat Kohli villa in Alibaug
Virat Kohli villa in Alibaug: नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज मंगलवार को अलीबाग में अपने ‘सपनों के घर’ की पहली झलक एक वीडियो के माध्यम से शेयर की। कोहली ने ट्विटर पर एक्स के ज़रिए इसके निर्माण में लगे 12 महीने के सफर को साझा किया, जहां उन्होंने आलीशान इंटीरियर, बगीचे और इस प्रोजेक्ट को चुनने के उनके फैसले के बारे में बात की।
विराट कोहली ने दिखाया अपने ‘सपनों का घर’
35 वर्षीय इस शख्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अलीबाग के बाहरी इलाके में स्थित आवास में अपने नए ‘हॉलिडे होम’ की 62 सेकंड की क्लिप शेयर की। यह शहर में पर्यटन की कमी के बीच शांत जगहों में से एक था, जिससे किनारे साफ-सुथरे हो गए।
इतना ही नहीं विराट ने शेयर किए गए पोस्ट को कैप्शन दिया कि ‘अलीबाग में अपना घर बनाने का सफ़र एक सहज अनुभव रहा है, और यह सब एक साथ होते देखना वाकई संतुष्टिदायक है। हमारे सपनों के घर को हकीकत बनाने के लिए पूरी अवास टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। अपने प्रियजनों के साथ यहाँ हर पल का आनंद लेने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता!
करोड़ो में है कीमत
Virat Kohli villa in Alibaug: अलीबाग में विराट कोहली के बंगले की कीमत करोड़ो में हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंगले की कीमत 13 करोड़ है। कोहली के इस आलीशान बंगले में वह सब कुछ है जो एक परफेक्ट घर में होना चाहिए। कोहली का यह लक्जरी बंगला 2000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस बंगले में 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी है, जिसकी झलक कोहली ने अपने पोस्ट में दिखाई है।
The journey of building my Alibaug home has been a seamless experience, and seeing it all come together is truly gratifying. Huge thanks to the entire Avas team for making our dream home a reality. Can’t wait to enjoy every moment here with my loved ones!#avaswellness… pic.twitter.com/x17iL3ETfM
— Virat Kohli (@imVkohli) July 9, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



