UIDAI ने आधार कार्ड की गोपनीयता बनाए रखने के लिए किया ये उपाय, पढ़िए पूरी खबर

UIDAI ने आधार कार्ड की गोपनीयता बनाए रखने के लिए किया ये उपाय, पढ़िए पूरी खबर

  •  
  • Publish Date - July 1, 2018 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इसकी गोपनीयता रखने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 1 जुलाई से आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर भूलना होगा।

यूआईडीएआई ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में कहा है कि नई सुविधा आधार धारकों को बिना सत्यापन की प्रक्रिया में अपना असली 12 अंकों का आधार नंबर दिए बिना एक वीआईडी नंबर देने की इजाजत देगी। 

उल्लेखनीय है कि 12 अंकों का आधार नंबर देने से पर्सनल जानकारी लीक होने का खतरा होने की बात अक्सर सुनने मिलती है। अब इस खतरे से मुक्ति मिल सकती है। आप घर बैठे मात्र आसान से तीन स्टेप्स को फॉलो करके अपना 16 अंकों वाला वर्चुअल आधार नंबर जेनरेट कर सकेंगे।  इस वर्चुअल नंबर को जेनरेट करने के बाद आपको अपना ओरिजनल आधार नंबर किसी भी थर्ड पार्टी को नहीं देना होगा। आप इस वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलने, सरकारी सब्सिडी के लिए, तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए और नई इन्श्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए कर सकते हैं।

ऐसे करें जनरेट

आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर नीचे की तरफ आधार सर्विस टैब के अंदर वीआईडी जेनरेटर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़ें-मकान से 11 शव बरामद, एक ही परिवार के थे सभी सदस्य

क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड फीड करना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा। ओटीपी सबमिट करने के बाद आपके पास दो तरह के ऑप्शन आएंगे। पहला नई वीआईडी जेनरेट करने के लिए और दूसरा पहले से जेनरेट की गई वीआईडी को रिट्राइव करने के लिए। आप दोनों में से किसी भी ऑप्शन को क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वीआईडी कोड एसएमएस के जरिए पहुंच जाएगा।

वेब डेस्क, IBC24