विश्व हिंदू परिषद ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, ‘ द केरल स्टोरी’ को लेकर कही ये बात…
विश्व हिंदू परिषद ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र : Vishwa Hindu Parishad wrote a letter to Arvind Kejriwal, said this about 'The Kerala Story'...
नयी दिल्ली । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय राजधानी में कर मुक्त घोषित करने का आग्रह किया ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार भी फिल्म देख सकें। मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन ने फिल्म को ‘आंखें खोलने वाला’ बताया और कहा कि शहर में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ‘जिहादी तत्वों के नापाक मंसूबों और गतिविधियों’ के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए इसका देखा जाना ‘बहुत महत्वपूर्ण’ है। दिल्ली विहिप के सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, “ ‘द केरला स्टोरी’ एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बनाई गई है। फिल्म आंख खोलने वाली है क्योंकि यह जिहादी तत्वों के नापाक मंसूबों और गतिविधियों के पीछे की सच्चाई को दिखाती है।”
उन्होंने कहा, “ इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को दिल्ली में कर मुक्त घोषित करें ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अधिक से अधिक परिवार भी इसे देख सकें।” विहिप नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही संबंधित राज्यों में फिल्म को कर मुक्त घोषित कर दिया है। फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज होने के बाद से ही विवादों के केंद्र में है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने फिल्म का समर्थन किया है और अन्य राज्यों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है जबकि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में ‘शांति बनाए रखने’ के लिए सोमवार को फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
यह भी पढ़े : Exit Polls पर PCC प्रभारी कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया, कहा ‘चुनाव में भाजपा ने धर्म और भगवान के नाम का लिया सहारा

Facebook



