बेंगलुरु : Volvo Bus Accident Video : शहर के हेब्बल फ्लाईओवर में एक वोल्वो बस चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सामने जा रही बाइक और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस के अंदर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर एक हाथ रखकर वोल्वो बस चला रहा है। थोड़ा आगे जाने पर ट्रैफिक नजर आता है और वह ब्रेक लगाने की कोशिश करता है। मगर, कुछ सेकंड्स के भीतर ही बस कम से कम 4 कारों और 5 दोपहिया वाहनों से टकरा जाती है।
Volvo Bus Accident Video : रिपोर्ट के मुताबिक, चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते यह हादसा हुआ। कारों और बाइक्स से टक्कर होने के करीब 10 सेकंड के बाद बस रुकती है। इस दौरान एक कार कई मीटर तक घसीटती दिखाई देती है। जोरदार टक्कर के चलते वो सीधे उसके सामने ही आकर खड़ी हो जाती है। वीडियो में बस कंडक्टर को ड्राइवर की सीट की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। साथ ही, वह इशारे से पूछता भी है कि चालक ब्रेक क्यों नहीं लगा रहा है। इस दुर्घटना में बस का शीशा टूट गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना को लेकर आगे की जांच जारी है।
Volvo bus driver lost control and rammed into the vehicles infront of him causing accidents, Incident took place near Hebbal flyover Namma Bengaluru
pic.twitter.com/v66x1pOoOe— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 13, 2024