Manipur Lok Sabha Election 2024 : मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग आज, हिंसा की वजह से दूसरे चरण के मतदान को घोषित किया गया शून्य | Voting again today at 6 polling stations in Manipur

Manipur Lok Sabha Election 2024 : मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग आज, हिंसा की वजह से दूसरे चरण के मतदान को घोषित किया गया शून्य

Manipur Lok Sabha Election 2024 : मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के 6 मतदान केंद्रों में आज एक बार फिर से मतदान किए जाएंगे।

Edited By :   Modified Date:  April 30, 2024 / 06:42 AM IST, Published Date : April 30, 2024/6:42 am IST

इंफाल : Manipur Lok Sabha Election 2024 : मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के 6 मतदान केंद्रों में आज एक बार फिर से मतदान किए जाएंगे। यहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा हु थी और साथ ही EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने 6 मतदान केंद्रों में हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था। साथ ही 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक नए सिरे से वोटिंग कराने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार आज सुबह 7 बजे से 6 मतदान केंद्रों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : शनि के नक्षत्र गोचर से चमकेगी इन तीन राशि के जातकों का भाग्य, हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की 

चुनाव आयोग ने जारी किया था आदेश

 Manipur Lok Sabha Election 2024 :बता दें कि, चुनाव आयोग ने शनिवार को बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को हुए मतदान को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58(2) और 58ए(2) के तहत शून्य घोषित कर दिया था। इन मतदान केंद्रों पर नए सिरे से मतदान कराने के लिए 30 अप्रैल, 2024 की तारीख तय की गई थी। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की कि ताजा मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि चुनावी प्रक्रिया कानूनी प्रावधानों के अनुपालन में सुचारू और निष्पक्ष रूप से आगे बढ़े।

यह भी पढ़ें : KKR vs DC : IPL में केकेआर की छठी जीत, सॉल्ट ने खेली धुआंधार पारी, दिल्ली कैपिटल्स दी सात विकेट से दी मात 

इन मतदान केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान

44- उखरूल (ST) के 4 पोलिंग स्टेशन

44/20- शांगशक
44/36-उखरूल (A)
44/41-उखरूल (D-1)
44/50-उखरूल (F)

45-चिंगई (ST) का एक पोलिंग स्टेशन

45/14- चिंगई

47-करोंग (ST) का एक पोलिंग स्टेशन

47/33-ओईम (A1)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers