जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 10:44 AM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 10:44 AM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मतदान दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरा चरण दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। मतगणना शुक्रवार देर रात शुरू होगी और नतीजे 28 अप्रैल तक घोषित किए जाने की संभावना है।

इस वर्ष कुल 7,906 छात्र मतदाता हैं जिनमें 57 प्रतिशत पुरुष और 43 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।

इस वर्ष के चुनाव में बड़े पैमाने पर ध्रुवीकरण देखने को मिला है तथा लंबे समय से चले आ रहे संयुक्त वाम दल में विभाजन हो गया है। कुछ नए गठबंधन भी उभरे हैं।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) ने डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के साथ मिलकर गठबंधन बनाया है, जबकि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बीएपीएसए), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन (पीएसए) के साथ हाथ मिलाया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने पैनल में शिखा स्वराज को अध्यक्ष, नीतू गौतम को उपाध्यक्ष, कुनाल राय को महासचिव और वैभव मीणा को संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतारा है।

एआईएसए-डीएसएफ गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए नितीश कुमार, उपाध्यक्ष के लिए मनीषा, महासचिव के लिए मुंतेहा फातिमा और संयुक्त सचिव के लिए नरेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, एसएफआई-बीएपीएसए-एआईएसए-पीएसए गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए चौधरी तैयबा अहमद, उपाध्यक्ष के लिए संतोष कुमार, महासचिव के लिए रामनिवास गुर्जर और संयुक्त सचिव के लिए निगम कुमार को चुनावी रण में उतारा है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा