चंडीगढ़। haryana Panchayat election : हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों में जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: फिल्म जगत से आई एक और बुरी खबर, दिग्गज अभिनेता का निधन, ढेरी सारी ऑइकानिक फिल्मों में किया था काम
haryana Panchayat election : उन्होंने बताया कि मतदान अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों के 57 ब्लॉकों में जिला परिषद के 158 और पंचायत समिति के 1,244 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान हो रहा है। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: लगातार भूकंप के झटकों से थर्राई धरती, दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में महसूस हुए तेज झटके, यहां 6 की मौत
इन नौ जिलों में 5,963 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और दूसरे चरण में मतदान के लिए 48,67,132 मतदाता पंजीकृत हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुल मतदान केन्द्रों में से 976 संवेदनशील और 1,023 अतिसंवेदनशील हैं। सरपंच और पंचों के चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होना है।