गुजरात के दूसरे चरण के दंगल में इन दिग्गजों पर दांव

गुजरात के दूसरे चरण के दंगल में इन दिग्गजों पर दांव

गुजरात के दूसरे चरण के दंगल में इन दिग्गजों पर दांव
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: December 14, 2017 2:59 am IST

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के दुसरे दौर के लिए जारी वोटिंग में 4 बजे तक रिकाॅर्ड 63 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई वहीं 2 बजे तक 47.4 फीसदी वोटिंग हुई थी।, दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. 



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती में बूथ नंबर 115 में अपना वोट डाला, पीएम मोदी इस दौरान लोगों के साथ लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी गांधीनगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया

 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के जमालपुर के एक बूथ में वोटिंग किया.

 

पू्र्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वडोदरा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया

 

 

 

पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने विरामगम के एक पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया

 

ये भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें श्रीराम का विजय पथ रामसेतु

मोदी स्वयं आज अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में निशान विद्यालय बूथ पर मतदान किए जबकि पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शाहपुर के हिंदी विद्यालय, वित्त मंत्री अरूण जेटली वेजलपुर तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नाराणपुरा में मतदान किया। चुनाव के परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे।

 

दूसरे चरण के वोटिंग के दिन हार्दिक पटेल के परिजन घर पर प्रार्थना करते नजर आए

 

 

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.बी. स्वेन ने बताया कि दूसरे चरण के लिए लगभग दो लाख मतदानकर्मी तथा एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।

ये भी पढ़ें- चुनावी जंग के बाद देखिए कैसे मिले मोदी-मनमोहन, राहुल-रविशंकर

 

दूसरे चरण के दिग्गज 

 

दूसरे चरण में उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल (महेसाणा), मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा (धोलका), मंत्री शंकर चौधरी (वाव), कांग्रेस के अल्पेश पटेल (राधनपुर), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल (डभोई), कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) जैसे प्रमुख चेहरों समेत कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें- जैन मुनि तरुण सागर ने क्या कहा ऐसा जिससे उठा विवाद ?

इनमें 69 महिलाएं हैं। भाजपा ने 93 कांग्रेस 91 राकांपा 28, बसपा 75, आप 8, शिव सेना 17, जदयू ने 14 उम्मीदवार उतरे हैं। 350 निर्दलीय तथा गैर मान्यता प्राप्त दलों के 170 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। सर्वाधिक 34 उम्मीदवार महेसाणा सीट तथा सबसे कम दो झालोद (आदिवासी सुरक्षित) सीट पर हैं।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में