खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह से ही केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़
खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह से ही केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़! Voting Starts for Khairagarh By Elections From 7 AM
खैरागढ़: Voting in khairagarh 2022 : उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अब से कुछ ही देर में भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल घिरघोली मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचेंगे। मतदान के लिए सुबह से ही लोग बूथ केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।
Voting Starts बता दें कि खैरागढ़ के 291 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा हैं। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 2 लाख 12 हजार मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 5 हजार महिला और एक लाख 6 हजार पुरुष मतदाता हैं।
वहीं, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 86 है, जबकि 53 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। सुरक्षा के लिहाज से और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 22 कंपनियां तैनात की गई हैं। कुल एक हजार एक सौ 64 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा और भाजपा कैंडिडेट कोमल जंघेल के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों ही प्रत्याशियों को प्रचार के लिए लगभग 15 दिन का समय मिला। दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं ने खैरागढ़ के मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए धुंआधार सभाएं, प्रचार, रैली और रोड शो किए। आज वोटिंग के साथ ही दोनों प्रत्याशियों की किस्मत भी लॉक हो जाएगी। 16 अप्रैल को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।
Read More: कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Facebook



