Assembly By-Elections: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान, NDA और INDIA के बीच होगी काटें की टक्कर
Assembly By-Elections: लोकसभा चुनाव के बाद देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाला है।
Assembly By-Elections
नई दिल्ली : Assembly By-Elections: लोकसभा चुनाव के बाद देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाला है। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमे से कुछ सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कई विधायकों ने लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए विधायकी छोड़ी थी, लिहाजा वह विधानसभा सीटें खाली हो गई हैं। वहीं, कुछ विधायकों के निधन के बाद विधानसभा सीट खाली हो गई।
इन सीटों पर होगा मतदान
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें रूपौली (बिहार), विक्रवंडी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब), रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला (पश्चिम बंगाल), देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं। सात राज्यों की इन 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव बुधवार 10 जुलाई को होंगे। मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।
अमरवाड़ा में भी होगी कड़ी टक्कर
Assembly By-Elections: अमरवाड़ा की सीट से कांग्रेस के धीरन शाह, बीजेपी के कमलेश शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देव रावेन भलावी मैदान में हैं। अमरवाड़ा विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तीसरी बड़ी ताकत है। 2003 में गोंगपा के मनमोहन शाह बट्टी इस सीट से चुनाव जीते थे। इसके बाद से गोंगपा इस सीट को जीत तो नहीं पाई लेकिन हर चुनाव में उसने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया।
रूपौली में INDIA और NDA के बीच काटें की टक्कर
रूपौली विधानसभा सीट उपचुनाव में RJD की बीमा भारती का मुकाबला JDU उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह से है। शंकर सिंह पूर्व में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के विधायक रहे थे। लोकसभा चुनाव में पराजय का सामना करने के बाद भारती फिर से RJD उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं।
हिमाचल प्रदेश की इन सीटों पर होगा मतदान
हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई को होगा। ये तीन सीट तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं, जिन्होंने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।
बंगाल में TMC-BJP के बीच मुकाबला
Assembly By-Elections: पश्चिम बंगाल की मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन चार सीटों में से तीन बीजेपी विधायक सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल हो गए थे और हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन चुनाव हार गए। ये सीटें रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह हैं। TMC के पूर्व विधायक साधन पांडे के निधन के बाद मानिकतला सीट खाली हो गई थी।

Facebook



