वडिंग ने लुधियाना में बिट्टू के साथ चुनावी मुकाबले को ‘वफादारी’ और ‘गद्दारी’ के बीच लड़ाई करार दिया

वडिंग ने लुधियाना में बिट्टू के साथ चुनावी मुकाबले को ‘वफादारी’ और ‘गद्दारी’ के बीच लड़ाई करार दिया

वडिंग ने लुधियाना में बिट्टू के साथ चुनावी मुकाबले को ‘वफादारी’ और ‘गद्दारी’ के बीच लड़ाई करार दिया
Modified Date: April 30, 2024 / 10:19 pm IST
Published Date: April 30, 2024 10:19 pm IST

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (भाषा) पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने लुधियाना लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के साथ अपने चुनावी मुकाबले को मंगलवार को ‘वफादारी’ और ‘गद्दारी’ के बीच की लड़ाई करार दिया।

कांग्रेस ने वडिंग को लुधियाना संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है, जहां से वर्तमान में तीन बार के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सांसद हैं। बिट्टू हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

बिट्टू के इस आरोप पर कि कांग्रेस को अपना उम्मीदवार गिद्दड़बाहा से लाना पड़ा है, वडिंग ने कहा कि इस तरह के बयान से पता चलता है कि भाजपा उम्मीदवार ‘घबराए हुए’ हैं।

 ⁠

मुक्तसर जिले की गिद्दड़बाहा सीट से विधायक वडिंग ने कहा कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। वडिंग ने कहा, ‘तीन बार सांसद बने बिट्टू ने कांग्रेस को धोखा दिया। उन्हें हराकर पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि ऐसे धोखेबाजों के लिए कहीं कोई जगह नहीं है।’

वडिंग ने कहा, ‘यह लड़ाई ‘वफादारी’ और ‘गद्दारी’ के बीच है। यह लड़ाई एक भरोसेमंद व्यक्ति और धोखेबाज के बीच की है। मेरा दिल कहता है कि सच्चाई और विश्वास की जीत होगी।’ वडिंग के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद थे।

बिट्टू लुधियाना सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं। इससे पहले वह आनंदपुर साहिब सीट से सांसद रह चुके हैं।

बाजवा ने कहा कि वह वडिंग के लिए प्रचार करने के लिए लुधियाना में किराये का मकान लेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पंजाब कांग्रेस के साथ-साथ लुधियाना की जनता बिट्टू को सबक सिखाएगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं इस गद्दार (बिट्टू) से मुकाबला करने के लिए लुधियाना में डेरा डालने जा रहा हूं। उन्होंने मुझे लुधियाना से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। अब, मैं राजा वडिंग की जीत सुनिश्चित करने के लिए लुधियाना में रहूंगा।’

बाजवा ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ चुनाव बाद गठबंधन की संभावना से भी इनकार किया। कादियां से विधायक ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद आप कहीं भी नजर नहीं आएगी।

उन्होंने आरोप लगाया, ”पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत (मान) ने पंजाब के लोगों से जो वादा किया था, उसके बिल्कुल विपरीत काम किया। वह पंजाब का नेतृत्व करने के लिए न तो ईमानदार हैं और न ही निष्ठावान हैं।”

वडिंग से चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पत्नी अमृता वडिंग की आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है।

वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग कांग्रेस के चुनाव चिह्न की तुलना कथित तौर पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की लोकप्रिय पेंटिंग में दिखाए गए हाथ से करने के लिए प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के निशाने पर आ गईं।

भाषा अमित रंजन

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में