दिल्ली में तेज हवा की वजह से दीवार ढही, आठ लोग घायल

दिल्ली में तेज हवा की वजह से दीवार ढही, आठ लोग घायल

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 08:51 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में मंगलवार की शाम तेज हवाओं की वजह से एक मकान की दीवार ढह गई जिसकी चपेट में आकर छह नाबालिगों सहित आठ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस)के अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजकर करीब 50 मिनट पर उन्हें दीवार ढहने की सूचना मिली।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को एम्स ले जाया गया।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पीसीआर कॉल मालवीय नगर पुलिस थाना को मिली पीसीआर कॉल से सूचना मिली।

उन्होंने बताया, “हमारी टीम मौके पर पहुंची और पाया कि एक घर की ऊपरी मंजिल की दीवार ढह गई थी, जिसके परिणामस्वरूप पड़ोस के घर के निवासियों को मामूली चोटें आईं।’’

अधिकारी ने बताया,‘‘घटना के समय अपने घर की छत पर मौजूद छह नाबालिगों सहित आठ लोग घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भाषा धीरज माधव

माधव