दिल्ली में सामूहिक बलात्कार मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली में सामूहिक बलात्कार मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली में सामूहिक बलात्कार मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार
Modified Date: May 13, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: May 13, 2025 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) सामूहिक बलात्कार मामले और हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना में वांछित एक भगोड़े अपराधी को तीस हजारी अदालत परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुराड़ी निवासी आरोपी अब्दुल गफ्फार अक्टूबर 2021 से फरार था। वह बुराड़ी इलाके में सामूहिक बलात्कार के एक मामले में वांछित था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उसके तीन सह-आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन गफ्फार कई पुलिस छापों के बावजूद गिरफ्तारी से बचता रहा। अप्रैल 2022 में दिल्ली की एक अदालत ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया था।’

 ⁠

पुलिस के अनुसार, गफ्फार मार्च में दर्ज एक अन्य मामले में भी वांछित था, जब एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था। उसने कथित तौर पर पीड़ित पर गोली चलाई थी और छुप गया था।

इसके बाद एक टीम गठित की गई और गफ्फार को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। अपने परिवार और साथियों पर दबाव के बाद, आरोपी नौ मई को तीस हजारी अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए आया, लेकिन ऐसा करने से पहले ही पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान गफ्फार ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ बुराड़ी में पानी के टैंकर की आपूर्ति का कारोबार करता था और उसे शराब पीने की आदत थी।

उसने सामूहिक बलात्कार और हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में