दिल्ली में कई मामलों में वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

दिल्ली में कई मामलों में वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

दिल्ली में कई मामलों में वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Modified Date: January 24, 2026 / 10:23 am IST
Published Date: January 24, 2026 10:23 am IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दक्षिणपूर्वी दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद कई आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सतीश भाटी (22) को लेकर एक सूचना मिलने के बाद एमबी रोड पास पर जाल बिछाया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को जब भाटी को देखा गया और रुकने का इशारा किया गया, तो उसने कथित तौर पर भागने की कोशिश की और पुलिस दल पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया, ‘‘गोलीबारी के बाद पुलिस टीम ने उसे काबू में कर लिया। उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया और उससे हथियार छीन लिए गए।’’ उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, छह मोबाइल फोन बरामद किए। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि ये मोबाइल फोन झपटमारी करके या चोरी से हासिल किए गए। उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है जिसके बारे में आशंका है कि इसका इस्तेमाल अपराधों को अंजाम देने में किया गया था।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भाटी एक आदतन अपराधी है और शहर के विभिन्न हिस्सों में झपटमारी और लूटपाट सहित कई आपराधिक मामलों में पहले भी शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा गोला अमित

अमित


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******