Waqf Amendment Bill Passed in Lok Sabha: लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, आधी रात तक चली चर्चा, पक्ष में इतने सांसदों ने किया वोट

लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, Waqf Amendment Bill passed in Lok Sabha, discussion continued till midnight

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 06:46 AM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 07:46 AM IST

Waqf Amendment Bill Passed in Lok Sabha

HIGHLIGHTS
  • वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लोकसभा में 520 सांसदों ने वोटिंग के बाद पारित किया।
  • केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक के पक्ष में अपनी बात रखी और विपक्षी आरोपों को खारिज किया।
  • विधेयक के तहत वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार और विभिन्न प्रावधानों का सुधार किया गया है।

नई दिल्ली : Waqf Amendment Bill Passed in Lok Sabha लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया। विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को विनियमित और प्रबंधित करने से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है। वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला।

Waqf Amendment Bill Passed in Lok Sabha सरकार ने कहा कि अगर वह वक्फ संशोधन विधेयक नहीं लाती तो संसद भवन समेत कई इमारतें दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली जातीं और कांग्रेस के शासनकाल में वक्फ संपत्तियों का सही से प्रबंधन होता तो केवल मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि देश की तकदीर भी बदल जाती। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चर्चा और पारित कराने के लिए रखते हुए यह भी कहा कि इसके माध्यम से सरकार और वक्फ बोर्ड मस्जिद समेत किसी धार्मिक संस्था के किसी धार्मिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि 1995 में जब कई संशोधनों के साथ व्यापक कानून बनाया गया था, तब किसी ने नहीं कहा था कि यह असंवैधानिक और गैरकानूनी है।

Read More : Indian Model Sexy Video: ब्लैक बिकिनी में हॉट मॉडल ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी अदाओं से फैंस को किया घायल, देखें वीडियो

रिजिजू ने कहा, ‘‘आज हम इसे सुधार कर ला रहे हैं तो यह असंवैधानिक लग रहा है। तर्कों पर बात कीजिए। जिन बातों का विधेयक से कोई लेनादेना नहीं, उन पर बात की जा रही है और लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार मस्जिद, दरगाह और मुसलमानों की संपत्तियों को छीन लेगी जो पूरी तरह गुमराह करने वाली बात है। रिजिजू ने साफ किया कि यह विधेयक पूर्वगामी प्रभाव से लागू नहीं होगा। उन्होंने इस विधेयक की जरूरत के कारण गिनाते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले 2013 में तत्कालीन संप्रग सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए जिनसे कई संपत्तियां दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली जातीं।

Read More : #SarkaronIBC24: दिसंबर 2024 में ही CBI ने दर्ज कर ली थी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ FIR, खुलासे के बाद तेज हुआ वार-पलटवार

रिजिजू  ने कहा कि 2013 में पहली बार वक्फ कानून में यह बदलाव किया गया कि इस देश में किसी भी धर्म का व्यक्ति वक्फ बना सकता है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा ऐसे प्रावधान किए गए कि शिया वक्फ में शिया ही रहेंगे, सुन्नी वक्फ में सुन्नी ही रहेंगे तथा बाहर से कोई और नहीं आ सकता। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘एक धारा में तो यह तक लिखा गया कि वक्फ बोर्ड का कानून किसी भी मौजूदा कानून के ऊपर रहेगा। इस देश में ऐसा कानून कैसे मंजूर किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित इस संसद भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स समेत कई संपत्तियों पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का दावा था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से ऐन पहले 5 मार्च 2014 को उस समय की संप्रग सरकार ने आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के अधीन 123 मुख्य संपत्तियों को दिल्ली वक्फ बोर्ड को हस्तांतरित कर दिया। बता दें कि  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल भाजपा के सहयोगी दलों जद(यू), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जनसेना और जनता दल (सेक्यूलर) ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन किया।

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 क्या है?

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार लाना है। यह वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करता है ताकि वक्फ संपत्तियों को बेहतर तरीके से विनियमित और प्रबंधित किया जा सके।

वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में कितने वोटों से पारित किया गया? 

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लोकसभा में 520 सांसदों के मतदान में पारित किया गया, जिसमें 288 सांसदों ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट दिया।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या कहा? 

किरेन रिजिजू ने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से सरकार वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार लाएगी और मस्जिदों या अन्य धार्मिक संस्थाओं के धार्मिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं होगा। उन्होंने विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज किया और इसे गुमराह करने वाला बताया।

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विपक्षी दल क्यों विरोध कर रहे हैं?

विपक्षी दलों का आरोप है कि इस विधेयक के माध्यम से सरकार वक्फ संपत्तियों को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है, जिससे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का उल्लंघन हो सकता है।

वक्फ संशोधन विधेयक में क्या नए प्रावधान किए गए हैं? 

इस विधेयक में वक्फ बोर्ड के प्रबंधन में सुधार, संपत्तियों के अधिक प्रभावी प्रबंधन के लिए नए प्रावधान शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि शिया वक्फ में शिया और सुन्नी वक्फ में सुन्नी ही रहेंगे।