नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) सरकार ने शुक्रवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में चर्चा और पारित करने के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक के साथ ही तीन अन्य नए मसौदा कानूनों को विचार के लिए सूचीबद्ध किया है।
वक्फ पर संशोधन विधेयक की समीक्षा करने वाली संसद की संयुक्त समिति ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके साथ ही पिछले साल लाए गए विधेयक पर संशोधन पेश करने का रास्ता साफ हो गया। वक्फ (संशोधन) विधेयक के साथ मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक भी पेश किया गया था।
सरकार ने सत्र के लिए तीन नए विधेयकों को भी सूचीबद्ध किया है। इनमें ‘विमान वस्तुओं में हितों का संरक्षण विधेयक’, ‘त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक’ और ‘आव्रजन और विदेशी विधेयक’ शामिल हैं।
वित्त विधेयक, 2025 और संबंधित अनुदान मांगों और विनियोग विधेयकों को भी सत्र के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध किया गया है।
ऐसे 10 अन्य विधेयक भी हैं, जो पिछले सत्र से दोनों सदनों में लंबित हैं।
सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होगी और फिर एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा।
सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू रहेगा। सत्र का समापन 4 अप्रैल को होना प्रस्तावित है।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र मनीषा
मनीषा